According to the scriptures, four days before Diwali rama or Rambha Ekadashi comes. In this fast/vrat, the importance of worshiping Tulsi and giving Tulsi Patta to Lord Vishnu has great importance. It is believed that the person who gives Tulsi leaf to Lakshmi Narayana on this day becomes is free from all the sins and becomes deserves heaven. Watch video to know about the importance of Tulsi on Rama Ekadashi ..
शास्त्रों के अनुसार चतुर्मास में दीपावली के चार दिन पहले रमा या रंभा एकादशी आती है। इस व्रत में तुलसी की पूजा और भगवान विष्णु को तुलसी पत्ता अर्पित करने का बड़ा महत्व बताया गया है। मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन लक्ष्मी नारायण को तुलसी पत्ता चढ़ाता है , वह पूर्वजन्म के पापों से मुक्त होकर उत्तम लोक में जाने के अधिकारी बन जाता है। आइए जानते रमा एकदशी पर तुलसी के महत्व के बारें में.